कोरोना से निपटने के लिए गिरिडीह प्रशासन तैयार, मॉक ड्रिल से अस्पतालों की जांच
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी की जा रही है। कोरोना से निपटने व इसके रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसे लेकर क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर आज गिरिडीह के सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बेड और वेंटिलेटर की सुविधाएं जांची गई। Mock drill के जरिए अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर कितना है? पीपीई किट कितनी है। N95 मास्क और वेंटिलेटर की कितनी संख्या है? कोविड वार्ड कितने तैयार हैं?
बेड की संख्या कितनी है? संकट की स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं या नहीं। अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति आदि के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके माध्यम से यह कोशिश की गई कि कोरोना के मरीज को कैसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा सकता है और उन्हें कैसे आइसोलेट किया जाएगा, इसमें क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी दी गयी। इसके अलावा सैनीटाइज करने, मास्क, टोपी आदि से एहतियात बरतने की जानकारी भी दी गयी।