घटवार आदिवासी महासभा के अध्यक्ष दुर्गा सिंह घटवार का निधन, समाज ने दी श्रद्धांजलि
घटवार आदिवासी महासभा के अध्यक्ष दुर्गा सिंह घटवार का निधन, समाज ने दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज,पीरटांड,गिरिडीह :
घटवार आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा सिंह घटवार का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से समाज में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को झारखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में घटवार समाज के लोग बदरकुप्पी स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुर्गा सिंह घटवार लंबे समय से घटवार आदिवासी महासभा का नेतृत्व कर रहे थे और संगठन को सशक्त बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उनके प्रयासों से समाज को नई पहचान और दिशा मिली। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे और बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
शोकसभा में समाज का संकल्प:
उपस्थित लोगों ने दुर्गा सिंह घटवार के निधन को समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। सभा में समाज के कई वरिष्ठ नेताओं और सदस्यों ने उनकी स्मृतियों को साझा किया और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि दुर्गा सिंह घटवार ने समाज को एकजुट करने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनके नेतृत्व में संगठन ने कई उपलब्धियां हासिल कीं।
दुर्गा सिंह घटवार का निधन न केवल घटवाल समाज बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके जाने से जो खालीपन आया है, उसे भरना मुश्किल होगा। उपस्थित लोगों ने उनके परिवार को सांत्वना दी और उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख लोग और विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।