अस्पताल आने वाले सभी बुखार पीड़ितों की कराएं मलेरिया जांच
अस्पताल आने वाले सभी बुखार पीड़ितों की कराएं मलेरिया जांच
मलेरिया रोधी मच्छरदानी से टुंडी में नियंत्रण में मलेरिया
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी दुबराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को जोनल मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर श्याम किशोर कांत ने निरीक्षण किया।
डॉ किशोर कांत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार, एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ता एवं लैब टेक्नीशियन के साथ बैठक कर टुंडी प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया एवं फाइलेरिया रोग की स्थिति की समीक्षा की। पूर्व में लोगों को प्रदत मलेरिया रोधी मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करते रहने का निर्देश दिया। जेडएमओ डॉ कांत ने कहा कि टुंडी में मलेरिया रोधी मच्छरदानी का वितरण किया जाना काफी कारगर रहा है। इसके कारण पूर्व की अपेक्षा मलेरिया की बीमारी में काफी कमी आई है। डीआर कांत ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्वास्थ्य सहिया एवं एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ताओं द्वारा संग्रहित रक्त पट की नियमित जांच हो रही है कि नहीं इसकी समीक्षा रिपोर्ट देनी है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी बुखार से पीड़ित लोगों सहित गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से मलेरिया जांच होनी चाहिए। जेडएमओ द्वारा निरीक्षण के इस क्रम में नरेश राय, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, रियाज अंसारी, विजय पांडे, मिथुन दुबे, पुष्पलता कुमारी, ब्रजशीला कुमारी, मीनू कोटाल, मिलन लाला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।