किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को तत्काल करें स्वीकृत

0
IMG-20230810-WA0034

किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को तत्काल करें स्वीकृत 

उपायुक्त ने की कृषि, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता व भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

डीजे न्यूज, धनबाद  : गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में कृषि, गव्य पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता एवं भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित योजनाओं और उनके प्रगति से जुड़े कार्यों की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की।

बैठक में ऋण माफी योजना, पीएम किसान योजना, केसीसी, बीज वितरण, पैक्स, गोदाम निर्माण, फसल रहता, सुखाड़ राहत, रंगीन मछली इकाई, केज कल्चर, मछली एवं बत्तख पालन, तालाब जीर्णोद्धार योजना, डीप बोरिंग, मशरूम उत्पादन, फलदार वृक्ष और फूलों की खेती, लाभुकों के चयन, पशु चिकित्सालय, बकरा एवं शूकर विकास, गौ वितरण, डेयरी समेत कई योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान उपायुक्त ने लक्ष्य से पीछे रहने पर सभी पदाधिकारियों को हर हाल में इस माह के अंत तक योजनाओं के लाभ लाभुकों को स्वीकृत करने को कहा।

उन्होंने ऋण माफी योजना में लंबित लाभुकों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाकर योजना का लाभ पहुंचाने को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना कृषकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर लंबित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को यथाशीघ्र स्वीकृत करने का निर्देश दिया, ताकि कृषकों को ससमय इसका लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के जिला पशुपालन विभाग का सबसे प्रमुख काम है। इसके लिए जिला गव्य विकास पदाधिकारी को इस योजना के संबंध में कृषि मित्रों के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अधिक से अधिक पशुपालकों को इस योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

जिला उद्यान विभाग की ओर से चल रही योजनाएं जैसे, मिर्चा की खेती, अदरक की खेती, खुले वातावरण में फूलों की खेती, गुणवत्ता युक्त सब्जी, फूल, फल की खेती, गृह वाटिका के स्थापना, सब्जी की खरीफ एवं रबी खेती, मशरूम उत्पादन, मशरूम प्रशिक्षण, टिशू कल्चर केला की खेती, कीट रहित सब्जी उत्पादन इकाई, मसाला की खेती, सुगंधित पौधों की खेती, सिंचाई सुविधा समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई।

उपायुक्त वरुण रंजन ने इस माह के अंत तक सभी लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

बैठक में कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री मधुकर शुक्ला, जिला सहकारिता पदाधिकारी रुमा झा, जिला उद्यान पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक निर्मल पांडेय, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *