सामान्य पर्यवेक्षक असिता मिश्रा ने पीरटांड़ के मतदान केंद्रों का लिया जायजा, सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश 

0

सामान्य पर्यवेक्षक असिता मिश्रा ने पीरटांड़ के मतदान केंद्रों का लिया जायजा, सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश 

मतदाता जागरूकता के लिए उपयुक्त ने किया पौधरोपण 

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत मंगलवार को सामान्य पर्यवेक्षक असिता मिश्रा ने पीरटांड़ का दौरा किया। इस दौरान, स्वीप कार्यक्रम के तहत गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया।

बताया गया कि सामान्य पर्यवेक्षक असिता मिश्रा ने पीरटांड़ बीडीओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पीरटांड़, मध्य विद्यालय चिरकी, यूएचएस विशुनपुर समेत अन्य मतदान केंद्रों जैसे भलुआ पहाड़ी, घटाडीह, कर्णपुरा, महदु डीह, पोखरना, और खुखरा गए। वहाँ उन्होंने मतदान केंद्रों की उचित व्यवस्था का जायजा लिया और कनीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ सचिन कुमार, अमित सिन्हा, दिनेश्वर महतो आदि अधिकारी भी मौजूद थे।

इधर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दीवानडीह गांव में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार, नाजिर अविनाश कुमार, सुभाष बर्णवाल आदि ने भाग लिया।

मतदाता जागरूकता अभियान और पर्यवेक्षकों के दौरे के माध्यम से, चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने के प्रयास जारी हैं, जिससे मतदाताओं को अधिकतम सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *