गंभीरता से करें ईवीएम की कमीशनिंग : सामान्य प्रेक्षक
गंभीरता से करें ईवीएम की कमीशनिंग : सामान्य प्रेक्षक
डीजे न्यूज, धनबाद : झरिया विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डी. प्रशांथ कुमार रेड्डी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया विधानसभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर चुनाव में उनके कर्तव्य के बारे में दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए ईवीएम की कमीशनिंग गंभीरता से करने, रूट प्लान प्रोटोकॉल का पालन करने, प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया को समझने, ईवीएम की तकनीकी समस्या का समाधान करने के तरीके को समझने सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। साथ ही बीएलओ से घर-घर जाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटने का निर्देश दिया। बैठक में झरिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने सभी मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, इमरजेंसी लाइट, पानी सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने, इंटरमिडिएट स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी सहित सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव के दिन की ड्यूटी, पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम एवं बूथ क्यू मैनेजमेंट सिस्टम एप्लिकेशन, मॉक पोल सहित अन्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।