सामान्य प्रेक्षक ने किया बाघमारा के मतदान केन्द्रों का दौरा

0
Screenshot_20241103_191524_WhatsApp

सामान्य प्रेक्षक ने किया बाघमारा के मतदान केन्द्रों का दौरा

डीजे न्यूज, धनबाद : बाघमारा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक हर्षित पी० गोसावी (आई०ए०एस०) ने रविवार को बाघमारा के  विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया। इस दौरान वे बूथ संख्या-37, 38, 39, 55, 56, 57, 83, 93, 245, 246, 258, 260, 265, 266, 267, 268 ग ए। उन्होंने महिला बूथ, बुर्का क्लेड बूथ, संवेदनशील बूथ के साथ स्टेटिक सर्विलांस टीम (एस एसटी) का निरीक्षण कियाI सामान्य प्रेक्षक ने इन मतदान केन्द्रों में महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या, पीडब्लूडी मतदाताओं की संख्या, 85+ मतदाताओं की संख्या एवं होम वोटर की संख्या आदि के सन्दर्भ में सम्बंधित बूथों के बीएलओ से जानकारी हासिल किया I सामान्य प्रेक्षक ने पेयजल, शौचालय एवं बिजली की स्थिति के बारे में आवश्यक निर्देश दियाI साथ ही उन्होंने बाघमारा बीडीओ को मतदान केन्द्रों एवं उसके आस-पास सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने  का निदेश दिया I निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक के साथ नगर मिशन प्रबंधक अमनदीप उपस्थित थे I

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *