सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान सामग्री कोषांग का निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान सामग्री कोषांग का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची ने लोकसभा चुनाव के निमित्त गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड के समीप विवाह भवन में स्थित मतदान सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच की। उन्होंने विधानसभावार निर्मित पैकेट की भी जांच की। मतदान सामग्री कोषांग के कार्यों से सामान्य प्रेक्षक संतोष व्यक्त करते हुए पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय कार्यों का संपादन करते हुए निर्धारित समय सीमा में मतदान दल को सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, ऑफिस असिस्टेंट डीआरडीए संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।