सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान केंद्र एवं वीवीपेट के वेयर हाउस का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

0
IMG-20230820-WA0006

सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान केंद्र एवं वीवीपेट के वेयर हाउस का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह  : 33- डुमरी उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ टी.जी. विनय एवं पुलिस प्रेक्षक सतीश कुमार गजभिए के द्वारा आज स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्र एवं ईवीएम वीवीपेट के वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों प्रेक्षकों द्वारा ईवीएम वीवीपेट रखे जाने वाले वेयर हाउस की पूरी तरह सुरक्षा की जाने को लेकर निर्देशित किया गया।

 

साथ ही बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र में उपचुनाव से संबंधित चल रहे कार्यों की तैयारी की समीक्षा की गई। एवं सभी प्रकार के सुरक्षा का पूरी तरह ध्यान रखने की बात कहा गया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि मतदान तिथि के बाद जब मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान स्थल पहुंचेंगे, उस समय उनके ठहरने, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

 

इनके अलावा दोनों प्रेक्षकों ने निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (गिरिडीह), पुलिस अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएसपी 1, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल), अग्निशमन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *