चरणबद्ध आंदोलन की सफलता को कसी कमर
चरणबद्ध आंदोलन की सफलता को कसी कमर
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पुनर्वास, पानी व बिजली के मुद्दे पर प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन की सफलता को लेकर सोमवार शाम सिजुआ नागरिक समिति की बैठक स्टॉफ रिक्रिएशन क्लब मे सिजुआ कॉलोनी में हुई। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर मंगलवार को दो नंबर बस्ती, साइडिंग बस्ती में जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया। अन्य जगहों पर जनसंपर्क करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए।
आंदोलन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए 17 फरवरी से 19 फरवरी तक विद्युत ध्वनि यंत्र से पूरे सिजुआ इलाका में प्रचार प्रसार करने पर सहमति बनी। बता दें कि उक्त मामलों के निराकरण की मांग को लेकर समिति ने 20 फरवरी को सामूहिक सत्याग्रह, 21 फरवरी को मशाल जुलूस तथा 22 फरवरी को तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच का चक्का जाम करने की घोषणा की है। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने की। बैठक में रामेश्वर राम, रमेश बाउरी, प्रदीप हरी, मिथलेश पांडेय, अनिल तिवारी, राकेश चौधरी, रिंटु सिन्हा, बिनोद, बिट्टू, रणवीर, मनीष, पप्पू,राम, संतोष वर्मा, दिनेश पासवान, पिंटू रजवार, बिक्की, गुड्डू आदि शामिल थे।