महाशिवात्रि पर विशेष: बाबा वैद्यनाथधाम का लघु रूप है गौरी शंकर धाम

0
Screenshot_20240307_180336_WhatsApp

महाशिवात्रि पर विशेष: बाबा वैद्यनाथधाम का लघु रूप है गौरी शंकर धाम 

तरुण कांति घोष, सिजुआ: यूं तो देवघर का बाबा वैद्यनाथधाम पूरे झारखंड सहित देशभर में प्रसिद्ध देवस्थल है। आज एक ऎसे स्थान पर अवस्थित शिवालय से रूबरू कर रहा हूं जहां का मंदिर बाबा वैद्यनाथधाम के तर्ज पर बनाया गया है।‌ जी हां हम बात कर रहे हैं धनबाद जिला के टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित गौरी शंकर धाम का। गौरी शंकर धाम के प्राचीन शिवालय के चारों ओर दस मंदिरों की श्रृंखला बनी हुई है। यह भी कह सकते हैं कि गौरी शंकर धाम देवघर के बाबा वैधनाथ धाम का लघु रूप है। टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में श्रमदान और सहयोग से दस मंदिरों का निर्माण कराया गया है। बाबाधाम की तरह ही यहां माता पार्वती का मंदिर ठीक शिवजी के मंदिर के सामने है। शिवजी के दाहिने मां सरस्वती और बांई तरफ मां मनसा का मंदिर है। भगवान कार्तिक, प्रभु गणेश, भगवान विष्णु, लक्ष्मी माता, भगवान शनि, भैरव, बजरंगबली की प्रतिमाएं अलग-अलग मंदिरों में स्थापित है। विष्णु और लक्ष्मी जी की प्रतिमा एक ही मंदिर में है। वैद्यनाथधाम की तरह यहां भी बहता पानी ठीक मंदिर के प्रवेश द्वार के पास है।‌ यहां के पुराने शिवालय के चारों ओर न ए दस मंदिरों‌ में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं वर्ष 2015 में स्थापित की ग ई है।

शिवरात्रि पर झूमर और शिव बारात शिवरात्रि के अवसर पर टाटा सिजुआ गौरी शंकर धाम परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार रात झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के भोलानाथ महतो तथा राजदूत महतो की टीम झूमर प्रस्तुत करेंगे। शुक्रवार को शाम सात बजे शिव बारात निकलेगी। शिव बारात में शामिल लोग मंदिर परसिर से निकलकर शहरपुरा, सिजुआ छह नंबर आदि इलाकों का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी सोनू कुमार पांडेय, ललित महतो, हीरा महतो, विधान महतो, लखींदर महतो, तारकनाथ महतो, अमित चटर्जी, विकास महतो, जय महतो, राजन महतो, हरि प्रसाद महतो, गोपाल महतो, धनंजय महतो, राजेश महतो, भरत महतो, मिथुन महतो, जलेश्वर महतो आदि सक्रिय हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *