बालिका में गढ़वा और बालक में बोकारो कबड्डी चैम्पियन

0
IMG-20220606-WA0003

डीजे न्यूज, कोडरमा :
17वीं राज्य जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2022 रविवार देर रात संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में बोकारो को हराकर गढ़वा जिले की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं बालक वर्ग में देवघर को हराकर बोकारो की टीम विजयी रही। रविवार देर रात बालक और बालिका वर्ग का फाइनल खेला गया। फाइनल मैच को लेकर लोगों में उत्साह दिखा, वही जीत के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी जश्न मनाते दिखे और नाचते गाते अपने जीत का जश्न मनाया। इस प्रतियोगिता में राज्य के गुमला सिमडेगा को छोड़ 22 जिलों की टीम के अलावे टाटा स्टील बोकारो स्टील की टीम ने भी हिस्सा लिया था। बालक वर्ग में 26 टीम और बालिका वर्ग में 20 टीम के तकरीबन 700 खिलाड़ी 3 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। जीत के बाद जहां बोकारो टीम के कैप्टन ने कहा कि उनकी टीम बिना किसी दबाव के खेली इसीलिए जीत हासिल हो पाया, वही गढ़वा टीम की कैप्टन ने कहा की अब उनका लक्ष्य नेशनल टीम और खेलो इंडिया खेलो के लिए खेलने का है। कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के अगुवाई में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। सभी टीम को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था और पहले लीग मैच उसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और कल देर रात फाइनल मैच आयोजित किए गए। जिला कबड्डी एसोसिएशन के संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि बहुत कम समय में इस आयोजन की तैयारी की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन, 3 दिनों तक चले इस पर तो इतना का सफलतापूर्वक समापन हो गया है और बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम जीत हासिल की है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन, स्टेट एसोसिएशन और जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *