एटीएम चुराने वाले अंतरप्रांतीय अपराधियों के गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0
IMG-20220615-WA0066

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एटीएम उखाड़कर लूटने वाले अंतरप्रांतीय अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गिरोह के पांच अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। यह जानकारी एसपी अमित कुमार रेणु ने दी है। वह बुधवार की शाम यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
निमियाघाट थाना अंतर्गत इसरी बाजार स्थित एक्सिस बैंक एटीएम को कुछ अज्ञात चोरों ने बीती रात 12:30 बजे चोरी कर ली। एटीएम सीक्वेंस टीम के द्वारा एटीएम की चोरी की सूचना तुरंत गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु को दी गई।
सूचना मिलते ही एसपी ने अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर – सरिया नोसाद आलम एवं पु०नि० डुमरी आदिकान्त महतो को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया। तुरंत पुलिस ने सभी दिशाओं में चेकिंग लगाकर पीछा किया।
एटीएम ले कर भाग रहे चोर पीरटांड़ थाना में चेकिंग देख कर वापस डुमरी की ओर भागने लगे। पुलिस को चकमा देने के लिए मधुबन घुस गए। चोर मधुबन में पुनः चेकिंग देखकर वापस डुमरी की ओर भागने लगे। जिन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक डुमरी आदि लकांत महतो तथा थाना प्रभारी डुमरी राजू कुमार मुंडा द्वारा पीछा किया जा रहा था। भाग रहे दिशा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर द्वारा बैरिकेडिंग लगाया गया था। पुलिस को पीछा करते देख चोरों ने मुख पथ को छोड़कर केबी मोड़ में गाड़ी मोड़ दिया जिससे रोड में बने गेट से गाड़ी टकरा गई और पीछे चल रही अनुमंडल पदाधिकारी की वाहन भी उस में टकरा गयी। वहीं चोरों को दबोचा गया जिसमें 8 चोर में से 5 भागने में सफल हो गए और 3 पकड़े गए। चोरों की इनोवा कार जिसका नंबर JH-05AM 2501 से चोरी की एटीएम मशीन कैश सहित बरामद किया गया। साथ ही एक मॉडेम, एक ग्राइंडर मशीन, दो कटर ब्लेड, एक एयर पिस्टल , एक हथौड़ी, दो सब्बल, छः बैग से दैनिक उपयोग के समान और पांच मोबाइल बरामद किए गए।
पकड़े गए चोरों के नाम –
मुकेश कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता – भुल्लू राय, ग्राम – मोहनपुर, थाना राघोपुर, जिला वैशाली (बिहार) मोहम्मद जुबेर आलम, उम्र 25 वर्ष, पिता- मोहम्मद आफताब आलम ग्राम इसापुर,
जुनैद अहमद, उम्र 24 वर्ष, पिता- लाल मोहम्मद अंसारी, ग्राम ईशापुर
दोनों थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना (बिहार) का है।
भागने वाले चोर –
दानिश आलम, उम्र 23 वर्ष, पिता- मुन्ना मियां, ग्राम ईसापुर,
अमीन आलम, उम्र 35 वर्ष, ग्राम- ताजनगर, नया टोला,
आसिफ कुरेशी, उम्र 27 वर्ष, ग्राम- संघी मस्जिद,
शहंशाह, उम्र 29 वर्ष, ग्राम- नया टोला, ताज नगर, नेहाल , सभी थाना- फुलवारी, जिला – पटना, बिहार का रहने वाला है।

पकड़े हुए चोरों ने 5 जून को तोंपचांची, धनबाद में हुई एटीएम चोरी में शामिल रहने की बात स्वीकार की है। साथ ही बाराचट्टी, (गया), बारीपदा (उड़ीसा) और बहरागौड़ा से हुई एटीएम चोरी की बात स्वीकार किया है जिसका सत्यापन किया जा रहा है।
उक्त घटना की जानकरी देते समय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी
मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक डुमरी आदिकान्त महतो आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *