सीसीएल आवास से चोरी में शामिल गिरोह का खुलासा, दो किशोर समेत सात गिरफ्तार

0
IMG-20240826-WA0041

सीसीएल आवास से चोरी में शामिल गिरोह का खुलासा, दो किशोर समेत सात गिरफ्तार 

चोरी का सामान खरीदने वाले भी पकड़ाये, चुराए गए जेवरात, लैपटाप समेत अन्य सामग्री बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सीसीएल के पपरवाटांड़ स्थित क्वार्टर से चोरी करने के मामले का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने चोरी करने वाले दो किशोर समेत चार लोगों एवं चोरी का सामान खरीदने वाले तीन कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चुराए गए जेवरात, लैपटाप, मोबाइल, पूजा के बर्तन एवं मूर्ति भी बरामद कर ली है।

 

इनकी हुई गिरफ्तारी

 

बजरंगी दास उम्र करीब 19 वर्ष, बादल कुमार भुईया उम्र करीब 19 वर्ष जोरबाद, थाना-पचम्बा, दीपक ठठेरा उम्र करीब 27 वर्ष महादेव तालाब थाना-नगर, दीपू साव उम्र करीब 24 वर्ष 20 नं0 कोलडीहा, थाना- मुफ्फसिल, सभी जिला गिरिडीह एवं प्रदीप स्वर्णकार उम्र करीब 49 वर्ष पता- बड़ा चौक गिरिडीह, स्थायी पता ग्राम- पलसपाई, थाना- दासपुर, जिला- मिदनापुर (पं०बं०)। इसके अलावा दो किशोर को पकड़ा गया है।

 

एसपी ने दिया था गिरोह के खुलासा का निर्देश

 

चोरी की इस घटना को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने काफी गंभीरता से लिया था। उन्होंने सदर एसडीपीओ को अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। इसके बाद सदर एसडीपीओ

के नैतृत्व मे पु०नि० सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीयों एवं बल के साथ अपराधियों के विरुद्ध संघन छापामारी अभियान चला कर पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया।

 

 

छापामारी दल के सदस्य-

 

पु०नि० श्याम किशोर महतो, पु०नि० सह थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना

 

पु०अ०नि० संजय कुमार मुफ्फसिल थाना

 

पु०अ०नि० दिपेश कुमार मुफ्फसिल थाना

 

हवलदार मुस्तकिम अंसारी

आरक्षी नित्यानन्द भोक्ता

आरक्षी आदित्य कुमार

आरक्षी सत्येन्द्र कु० गोप

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *