कृषि विधेयक से भड़के व्यवसायी, चेम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड सरकार द्वारा कृषि विधेयक पारित किए जाने को लेकर व्यवसायी वर्ग काफी आक्रोशित हैं। इसी को लेकर बुधवार को जिला चेम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले व्यवसायियों ने राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन किया। चेम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य शहर के टाॅवर चैक पर एकत्रित हुए और मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला फूंका। इस दौरान आक्रोशित व्यवसायियों ने राज्य सरकार व कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बाबत जिला चेम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने कहा कि कृषि बिल के लागू होने से उपभोक्ताओं और आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा। सरकार इस पर पुनर्विचार करे। कहा कि कृषि मंत्री द्वारा पारित किए गए कानून का विरोध लगातार किया जायेगा। इस बिल के लागू होने से दो प्रतिशत का टैक्स और बढ़ेगा जिसका असर आम जनता पर पड़ेगा। मौके पर जिला चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव राहुल बर्मन, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय कुमार, अरूण साव, मसरूल आलम सिद्दकी, गोपाल भदानी, टिंकू जलान, रंजीत केशरी, अभिषेक साव, सुजीत लोहानी, कविराज, दशरथ प्रसाद, सौरभ महासेठ, मनीष कुमार लाल, राहुल कुमार, समेत सैंकड़ों व्यवसायी मौजूद थे।