दोस्त ने उड़ाया दोस्त की बाइक की डिक्की से तीन लाख, पुलिस ने किया बरानद
दोस्त ने उड़ाया दोस्त की बाइक की डिक्की से तीन लाख, पुलिस ने किया बरानद
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मधुबन थाना क्षेत्र के बिलबेरा के समीप गुरुवार को बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये उड़ाने की घटना घटी। घटना की सूचना पाकर पुलिस तहकीकात में जुटी और रुपये की बरामदगी कर ली। दर असल गजलीटांड निवासी बीसीसीएल कर्मी प्राण भुइयां अपने मित्र अशोक के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिलबेरा शाखा में रकम निकालने गया। प्राण ने अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए तीन लाख रुपया निकाल कर अशोक को रखने के लिए दिया। अशोक ने प्राण के सामने दो पहिया गाड़ी संख्या JH 10CQ – 4899 की डिक्की में रुपए रख दिया। फिर दोनों बगल की दुकान में चाय पीने चला गया। वापस लौटने पर डिक्की से पैसे गायब थे। सूचना पाकर मधुबन थाना के एएसआई मंजीत पासवान ने जांच शुरू की। इसी क्रम में पुलिस को अशोक पर शक हुआ। पुलिस अशोक को थाना ले आई और पूछताछ शुरू की। पुलिसिया पूछताछ में अशोक ने रुपए गायब कराने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। अशोक की स्वीकारोप्ति के आधार पर पुलिस ने रुपए बरामद कर लिया। थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने बताया कि पैसे की बरामदगी कर ली गई है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।