सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में निशुल्क जेटीईटी खोरठा क्लासेस शुरू

0

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में निशुल्क जेटीईटी खोरठा क्लासेस शुरू 

महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो कौशल राज देंगे निश्शुल्क सेवा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में सोमवार को निशुल्क जेटीईटी खोरठा क्लासेस का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य गिरिडीह जैसे आर्थिक रूप जैसे पिछड़े हुए जिले के अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी नौकरी में चयनित कराना है। इसी उद्​देश्य से महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो कौशल राज जो खोरठा विषय से नेट एवं पीएचडी विषय पर शोधरत हैं ने महाविद्यालय प्रबंधन के पास निःशुल्क कक्षा लेने का प्रस्ताव रखा। संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जेटीईटी खोरठा निःशुल्क कक्षा अपने आप में एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसका श्रेय पूर्ण रूप से प्रो कौशल राज को जाता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि प्रो कौशल राज का निःशुल्क शैक्षिक सहयोग न सिर्फ महाविद्यालय परिवार के लिए बल्कि पूरा गिरिडीह शहर के लिए ऋणी रहेगा। गिरिडीह का कोई भी प्रशिक्षु महाविद्यालय प्राचार्य से आदेश लेकर निःशुल्क क्लासेस में शामिल होकर जेटीईटी की तैयारी कर सकता है। प्रो कौशल राज ने स्वयं कहा है कि जैसे ही जेटेट का संशोधित पाठ्यक्रम आएगा उसी के अनुरूप मैं खोरठा क्लासेस का संचालन करूंगा और बच्चों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। इस निःशुल्क कक्षा में प्रथम दिन कई विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें रीना, आरती, नाजिया,कुंदन,पूनम, अभिमन्यु, रिया, पूर्णिमा, बबली, प्रेरणा, रूपम आदि शामिल हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एन.एस.एस प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ ओम प्रकाश राय, डॉ शमा परवीन, प्रो संदीप चौधरी, प्रो पोरस कुमार, प्रो धर्मेंद्र मंडल, प्रो बृजमोहन आदि ने इस कक्षा की सराहना की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *