गिरिडीह रेड क्रॉस भवन में लगेगा 5 जुलाई से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर
डीजे न्यूज़ गिरिडीह:-
गिरीडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनांक 5 जुलाई से “मूव इंडिया” अभियान के तहत निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर रेड क्रॉस भवन में आयोजित होगा और लाभ लेने के इच्छुक लोगों को 5 जुलाई को सुबह 9:00 बजे रेड क्रॉस भवन आना होगा।
इस शिविर के माध्यम से लगभग 100 कृत्रिम अंगों के वितरण का लक्ष्य है. उपरोक्त जानकारी देते हुए गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी एवं प्रेरणा शाखा अध्यक्ष अर्चना केडिया ने प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से बताया कि झारखंड में लगने वाले 11 शिविरों की श्रृंखला का पहला शिविर 26 जून से गोविंदपुर में चल रहा है जबकि दूसरा शिविर धनबाद में लगेगा.इस शिविर में बिना किसी जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय और क्षेत्रीय भेदभाव के दिव्यांग लाभ ले सकते है.
“मूव इंडिया” अभियान के तहत 100 कृत्रिम अंग वितरण का लक्ष्य
– जर्मन तकनीक से बनेंगे कृत्रिम अंग
प्रेस वार्ता में बताया गया कि दिव्यांगों को प्रदान किये जाने वाले कृत्रिम अंगों को जर्मन तकनीक से बनाया जाता है, हालाँकि कृत्रिम अंगों को हल्का बनाने में भारतीय शोध कारगर रही है. जर्मन तकनीक से बने कृत्रिम अंगों का वज़न औसतन 4 से साढ़े किलो होता है जबकि भारत में इस तकनीक से बने अंगों का वजन 2 से ढाई किलो होता है.
– दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी मिलेंगे
शिविर में आने वाले वैसे दिव्यांगों को,जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है अथवा कोई संशोधन करवाना चाहते है तो, इसकी सुविधा उपलब्ध होगी. इस संबंध में मंच की शाखाएं सम्बंधित जिले के सिविल सर्जन से संपर्क कर रही है. दिव्यांगों को अपने आधार की मूल प्रति के साथ-साथ एक छाया प्रति और 2 नवीनतम पासपोर्ट आकार की फ़ोटो लेकर आना होगा.
– 6 सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम आएगी
शिविर को सफ़ल बनाने हेतु अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन द्वारा 6 विशेषज्ञों की टीम आएगी, जो शिविर के पहले दिन पंजीकृत लोगों की जांच करेगी और चयनित दिव्यांगों को दिए जाने वाले कृत्रिम अंगों का नाप लेगी फिर अगले दो दिनों में उसका निर्माण होगा और चौथे दिन उसका वितरण होगा.
– कृत्रिम अंग की ख़ासियत
शिविर में प्रदत्त होने वाले कृत्रिम पैर के सहारे व्यक्ति नृत्य कर सकता है. पहाड़ पर चढ़ सकता है और साईकिल भी चला सकता है.
प्रेस वार्ता में प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल प्रेरणा सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया और कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के समन्वयक प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे.