न्यूड वीडियो कॉल कर करते थे साइबर ठगी, चार गए जेल

0
Screenshot_20231203_135345_Gallery

न्यूड वीडियो कॉल कर करते थे साइबर ठगी, चार गए जेल 

8 मोबाइल फोन, 10 एटीएम, 10 सिमकार्ड, 7 पासबुक व बाइक बरामद

गिरिडीह को साइबर अपराध से करेंगे मुक्त : दीपक कुमार शर्मा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ फिर बड़ी सफलता मिली है।

न्यूड वीडियो कॉलिंग कर उसका स्क्रीनशॉट लेकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधियों के एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। ये अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर भी ठगी करते हैं। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी पवन कुमार मंडल और कपिल देव मंडल, बिरनी थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी पंकज वर्मा और जमुआ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ निवासी सूरज तिवारी शामिल हैं। इन चारों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन सेट, 10 एटीएम कार्ड, 10 सिमकार्ड, 7 पासबुक और एक बाइक बरामद की है। यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि निमियाघाट, बिरनी, डुमरी और बेंगाबाद के इलाके में साइबर अपराधी लोगों को ठगी कर रहे हैं। इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद इन चारों थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर चारों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी अभियान में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, सरोज मंडल, गौरव कुमार, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे। एसपी ने बताया कि गिरिडीह जिले में किसी भी सूरत में साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ने नहीं दिया जाएगा। जिले से साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *