ढुलू पर चार दर्जन मुकदमा फिर भी भाजपा ने बनाया प्रत्याशी : अनुपमा

0

ढुलू पर चार दर्जन मुकदमा फिर भी भाजपा ने बनाया प्रत्याशी : अनुपमा

टिकट लेकर पति अनूप सिंह के साथ पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी ने किया सीधा हमला, अधिकांश प्रमुख कांग्रेसियों ने अनुपमा सिंह से गनाई दूरी

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट लेकर अपने पति व बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के साथ बुधवार को धनबाद पहुंचीं। धनबाद पहुंचते ही अनुपमा ने भाजपा और उसके प्रत्याशी विधायक ढुलू महतो पर सीधा हमला बोला। अनुपमा ने दो टूक कहा कि ढुलू महतो के खिलाफ चार दर्जन मुकदमें हैं, बावजूद भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। साथ ही सांसद पीएन सिंह को अपना अभिभावक बताकर उनके समर्थकों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। दूसरी ओर उत्साह से लबालब अनुपमा से धनबाद के अधिकांश प्रमुख कांग्रेसी नेताओं ने दूरी बनाकर रखी। अनुपमा को टिकट देने से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं एवं उनके समर्थकों में भीतर ही भीतर आक्रोश है। फिलहाल सभी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं अनुपमा सिंह पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुपमा सिंह के धनबाद पहुंचने पर कांग्रेसियों ने किसान चौक पर स्वागत किया। अनुपमा वहां से चलकर सरायढेला, स्टील गेट, हीरापुर होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं। वहां उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। मौके पर बेरमो विधानसभा के विधायक जयमंगल सिंह और अनूप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी आदि मौजूद थे। इस मौके पर अनुपमा सिंह ने कहा कि राजनीति को उन्होंने बहुत बारीकी से देखा और सीखा है। अपने ससुर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का मजदूरों के प्रति स्नेह और त्याग से प्रेरित होकर मेरा राजनीति के प्रति रुझान हुआ। कांग्रेस पार्टी ने हमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाकर लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। धनबाद लोकसभा क्षेत्र में एयरपोर्ट से लेकर कई उपलब्धि को दिलाने के साथ महिला सशक्तिकरण पर जोर देंगे। साथ-साथ धनबाद को आतंक से मुक्त करने के साथ मजदूरों के हक और अधिकार दिलाने में मैं हर संभव प्रयासरत रहूंगी। धनबाद की जनता भाजपा की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है। भाजपा लोगों को झूठा आश्वासन देकर छलने का काम कर रही है। मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज, राजेश्वर सिंह यादव, कयूम खान, सतपाल सिंह ब्रोका, मंटू दास, अक्षयवर प्रसाद, नवीन सिंह, इरफान खान चौधरी, कुमार संभव, जावेद रजा, गुड्डू खान, सीता राणा, पप्पू कुमार तिवारी, पिंटू तूरी, बाबू अंसारी, कुमार गौरव, राजू दास, बबलू दास, पूर्णेन्दु सिंह, विक्की कुमार, हेमंती जायसवाल, रूबी खातून, पूनम देवी, शब्बीर कुमार, सुनीता निषाद, जानकी देवी, प्रतिमा पांडे, मधु कुमारी, मनोज घोष, माली गोप आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *