कतरास में चार दिनी भादो अमावस्या 31 से

0
IMG-20240829-WA0085

कतरास में चार दिनी भादो अमावस्या 31 से

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : श्री श्री राणी सती दादी जी मंदिर समिति द्वारा चार दिवसीय श्री भादो अमावस्या महोत्सव का आयोजन शनिवार से किया गया है। यह जानकारी राणी सती मंदिर में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष डाॅ बीएन चौधरी ने दी। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए समिति के लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन शनिवार को प्रातः नौ बजे शोभा यात्रा व नयनाभिराम झांकी  निकाली जाएगी।  शाम चार बजे से मेंहदी उत्सव के विशेष कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की गायिका उषा सलामपुरिया भजन पेश करेंगी। दूसरे दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से कोलकाता की पाठ वाचिका स्वाति अग्रवाल एंड पार्टी द्वारा महामंगल पाठ किया जाएगा। तीसरे दिन सोमवार सुबह दस बजे से दादीजी के श्रीचरणों का जावां फूलों‌ से अभिषेक, शाम साढ़े छह बजे से दादीजी का श्री ज्योत पूजन, शाम साढ़े सात बजे से कोलकाता के ज्योति खन्ना एंड पार्टी द्वारा जागरण की प्रस्तुति देंगे। अंतिम दिन मंगलवार को प्रात: चार बजे दादीजी का गुलाब जलयुक्त गंगाजल से स्नान एवं श्रृंगार, प्रात: आठ बजे महारूद्राभिषेक व हनुमान पूजन, शाम साढ़े छह बजे महाआरती, शाम सात बजे छप्पन‌ भोग का आयोजन किया गया है। मौके पर समिति के सचिव राजेश केडिया, राजकुमार मधु, सुशील चौधरी, सिश सुनील चौधरी, महेश अग्रवाल, प्रदीप सोनी, सुरेश शर्मा, सुभाष बंसल सहित समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *