पोषण ट्रैकर से ठगी कर रहे चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
पोषण ट्रैकर से ठगी कर रहे चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
पकड़े गए अपराधियों में दो गिरिडीह और दो देवघर के हैं, 19 मोबाइल जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने जिले के मुफ्फसिल और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध कर रहे चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली कि जिले के मुफ्फसिल और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने इसके बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी कराई। छापेमारी में अहिल्यापुर और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चार साइबर अपराधी जो पोषण ट्रैकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मात्तृत्व लाभ का झांसा देकर साइबर अपराध कर रहे थे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों में बेंगाबाद के मुकेश मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चमलिटी गाँव निवासी विकास मंडल, देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गाँव निवासी विष्णु कोल और बुढ़ई थाना क्षेत्र के दारवे गाँव निवासी वीरेन्द्र मंडल शामिल हैं। मौके पर से 19 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक बाइक जब्त की है। छापामारी टीम में डीएसपी साइबर आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुनीत कुमार गौतम, गजेंद्र कुमार, दामोदर प्रसाद मेहता, जितेंद्र नाथ महतो समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।