बिजली का तार टूट कर गिरा, चार मवेशी की मौत
डीजेन्यूज डेस्क, देवघर: करौं थाना क्षेत्र के रान्हा गांव स्थित बहियार में शनिवार को करंट की चपेट में आ जाने से चार दुधारू मवेशियों की मौत हो गई। पशुपालकों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। घटनास्थल के पास बिजली का जर्जर तार टूटकर गिर गया था। उसके संपर्क में आते ही मवेशी छटपटाने लगे। एक एक कर चार मवेशी करंट की चपेट में आ गए। मवेशियों की चीख सुन और उन्हें छटपटाते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक चार मवेशियों की मौत हो चुकी थी। आक्रोशित पशुपालक बिजली विभाग को कोस रहे थे। उनका कहना था कि विभाग की अनदेखी व लापरवाही के चलते यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार घटना में मरे दो दुधारू मवेशी रान्हा निवासी सुबल चैधरी का एवं एक.एक नवीन चौधरी व अशोक चौधरी का है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख बतायी जा रही है। घटना की सूचना बिजली विभाग के सहायक अभियंता को दे दी गई है। उन्होंने पशुपालन विभाग से मवेशी का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मुआवजा मिल सकेगा। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा विनय कुमार के निर्देश पर मृत मवेशी का पोस्टमार्टम कराया गया है