थाना प्रभारी बन पेट्रोल पम्प मालिकों से करते थे साइबर ठगी, चार गिरफ्तार
थाना प्रभारी बन पेट्रोल पम्प मालिकों से करते थे साइबर ठगी, चार गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : साइबर अपराध को अंजाम दे रहे अलग- अलग जगहों से चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते हैं कि प्रतिबिंब पोर्टल से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि जिले के गांडेय, मुफ्फसिल और डुमरी थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगो से ठगी कर रहे हैं
इसके बाद उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम गिरिडीह आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करवाई। इसमें डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो निवासी विजय कुमार महतो पिता हिरामन महतो, धनबाद जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापाड़ा निवासी अमन सिंह पिता राजेश सिंह, गांडेय थाना के लेदो निवासी मो शरीफ अंसारी पिता क्युम अंसारी और जमुआ थाना के जियोटोल निवासी राहुल कुमार पिता जालेश्वर साव को गिरफ्तार किया गया। मौके पर से उनलोगों के पास से छह मोबाइल, छह सिम कार्ड, एक एटीएम, एक पासबुक, एक आधार कार्ड और एक पेन कार्ड भी बरामद किया गया है। साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि फर्जी सिम से फर्जी लिंक भेज कर अस्पताल में डॉक्टर के यहाँ नम्बर लगवाने, राशन कार्ड बनवाने और गूगल से पेट्रोल पंप मालिक का नम्बर खोज के उस एरिया का थाना प्रभारी बन कर बेटे के मेडिकल इलाज करवाने के नाम पर पेट्रोल पंप मालिकों से पैसे की ठगी करते थे। पुलिस ने साइबर थाना कांड संख्या 13/2024 दर्ज कर सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। छापामारी टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, एसआई पुनीत कुमार गौतम, एएसआई गजेन्द्र कुमार, आरक्षी सौरभ सुमन, जितेंद्रनाथ महतो, अरविंद कुमार आदि शामिल थे।