मालकेरा से तेतुलिया तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास
मालकेरा से तेतुलिया तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : मालकेरा से तेतुलिया तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि सह एटक नेता शत्रुघ्न महतो ने किया। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंर्तगत मालकेरा से तेतुलिया तक 22 सौ किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है। जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, मुखिया अंजना देवी व विनोद रजक, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, मदन पासवान, ईश्वर दयाल सिंह, बालेश्वर रजक आदि उपस्थित थे।