गादी श्रीरामपुर में श्री श्री 1008 चारधाम तीर्थ क्षेत्र निर्माण का हुआ शिलान्यास
गादी श्रीरामपुर में श्री श्री 1008 चारधाम तीर्थ क्षेत्र निर्माण का हुआ शिलान्यास
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर में श्री श्री 1008 चारधाम तीर्थ क्षेत्र का निर्माण होगा। जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, द्वारिकापुरी, बद्रीनाथ धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग, चौबीस अवतार, नवदुर्गा, नवग्रह, तिरुपति बालाजी, श्रीराम मंदिर सहित 101 मंदिर का निर्माण होगा। लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस तीर्थ क्षेत्र की शनिवार को भूमि पूजन की गई और निर्माण का शिलान्यास किया गया। पूजा आचार्य सुखदेव पाण्डेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय, प्रफ्फुल पाण्डेय ने कराया। मुख्य यजमान पंडित जय प्रकाश पाण्डेय व उनकी पत्नी थी। साथ ही दर्जनों पति-पत्नी जोड़े में पूजा में बैठे थे। सेवक अमित कुमार पाण्डेय, राजीव रंजन पाण्डेय, विवेकानंद पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, देवनन्दन पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय थे।
शिलान्यास के मौके पर भजन कीर्तन भी हुआ। नाथूलाल शरण ने कई भक्ति गीतों से भक्तों को झुमाया। मौके पर राधास्वामी संगठन के पदाधिकारी, दीपक उपाध्याय, नारायण पांडेय, नंदलाल पांडेय, सुबोध सिंह, भास्कर मिश्रा, अनिता सिन्हा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।