आदिवासी नृत्य से सृजन मंच झारखंड का स्थापना दिवस बना यादगार

0
IMG-20231222-WA0040

आदिवासी नृत्य से सृजन मंच झारखंड का स्थापना दिवस बना यादगार

राजगंज इंटर कॉलेज के शिक्षक आदिवासी बच्चों के लिए चलाते हैं निशुल्क कोचिंग सेंटर

डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : राजगंज पंचायत के आदिवासी बहुल गांव लेदोडीह में शुक्रवार को संस्था नवसृजन मंच झारखंड ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस मनाया। विदित हो कि नवसृजन मंच झारखंड राजगंज इंटर कॉलेज के शिक्षकों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई एक अलाभकारी संस्था है जो दलित, आदिवासी बच्चों के बीच निशुल्क कोचिंग सेंटर चलाती है।

संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट प्रो. स्मिता शर्मा ने बताया कि आज के ही दिन दो वर्ष पहले संस्था ने आदिवासी बहुल गांव लेदोडीह में निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला था। तब से लेकर आज तक यह निरंतर अपने उद्देश्य को पूरा कर रहा है। यहां प्रतिदिन 70 बच्चों को 2 घंटे निशुल्क शिक्षा दी जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की सामग्री भी दी जाती है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और पाठ्य सहगामी क्रियाएं भी आयोजित की जाती है।

फाउंडर सेक्रेटरी प्रो सोमनाथ केसरी ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व इस आदिवासी बहुत गांव में निशुल्क कोचिंग सेंटर शुरु करना‌ एक कठिन काम था। इसे यहां के छात्र-छात्राओं ने और अभिभावकों ने पूरी मेहनत करके बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रयास किया। हमें अगर आगे बढ़ाना है तो भगत सिंह बिरसा मुंडा और अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे बच्चों का विकास संभव है।

इस मौके पर

प्रोफेसर संदीप प्रसाद कुशवाहा ने 2 वर्ष पूरा होने की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संस्था अपने उद्देश्यों को पूरा कर रही है। आने वाले समय में संस्था अन्य जगहों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाने पर विचार कर रही है। समारोह को सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल महतो व नवनीत मित्तल ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने यहां पढ़ाने वाली शिक्षिका मीना कुमारी व लखिता कुमारी को शाल व डायरी देकर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। आठ ही 70 से ज्यादा बच्चों के बीच कॉपी, कलम‌ व‌ स्टेशनरी बांटा गया। सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी।

इसके बाद चित्रकला में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया।

बच्चों ने आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर फाउंडर मेंबर रेलवे अधिकारी हरीश कुमार, ज्योति कुमारी, दीपक शर्मा, डॉ हरिशंकर शर्मा, इंजीनियर अनिमेष शर्मा , आदि ने 2 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *