452 स्टेनोग्राफर की नियुक्ति के लिए मंगलवार से भरे जाएंगे फार्म

0

डीजे न्यूज, रांची :
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 स्टेनोग्राफर की नियुक्ति होगी। इसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली झारखंड सचिवालय स्टेनोग्राफर प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए आनलाइन फार्म मंगलवार से भरे जाएंगे। आनलाइन आवेदन की अंतिमि तिथि 27 जुलाई है। 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। दो अगस्त तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी तीन से पांच अगस्त तक किए गए आनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी।
आशुलिपिकों की नियुक्ति परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहले चरण में कौशल जांच तथा दूसरे चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी। कौशल जाांच परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। इसमें सफल घोषित अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कौशल जांच परीक्षा में हिन्दी आशुलेखन तथा कंप्यूटर योग्यता की परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा दो पत्र की होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। लिखित परीक्षा में हिन्दी भाषा का ज्ञान- 25 प्रश्न (75 अंक), अंग्रेजी भाषा का ज्ञान – 25 प्रश्न (75 अंक), सामान्य अध्ययन – 25 प्रश्न (75 अंक) तथा तर्क एवं मानसिक क्षमता जांच – 25 प्रश्न (75 अंक) से संबंधित कुल सौ प्रश्न पूछे जाएंगे।
जानिए किस श्रेणी में कितने हैं पद
अनारक्षित : 181, अनुसूचित जनजाति : 118, अनुसूचित जाति : 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 36, पिछड़ा वर्ग : 27, आर्थिक रूप से पिछड़े : 45

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *