पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व सांसद रीतलाल वर्मा
पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व सांसद रीतलाल वर्मा
गिरिडीह व भंडारो में आयोजित कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोडरमा के पूर्व सांसद रीतलाल वर्मा की 20वीं पुण्यतिथि गिरिडीह एवं भंडारों में सोमवार को मनाई गई। गिरिडीह में कुशवाहा संघ ने सोमवार को जिला परिषद के समीप रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर रीतलाल प्रसाद वर्मा की 20वीं पुण्यतिथि पर रीतलाल वर्मा के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई। उक्त अवसर पर कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष इन्द्र नारायण प्रसाद, कुशवाहा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, रीतलाल वर्मा, अंकेक्षक रामदेव प्रसाद बर्मा, बसंत वर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रमुख बिजय सिन्हा, युवा क्रांतिकारी केशव वर्मा, जिला छात्र प्रमुख रविन्द्र विद्यार्थी, सचिन कुमार, हरिनंदन वर्मा, शिक्षक सह समाज सेवी कार्तिक वर्मा, प्रवीण सिंह, डा शशीभुषण, पवन वर्मा, नरेश वर्मा सहित समाज के कई लोगों ने स्व रीतलाल प्रसाद वर्मा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके पर कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण प्रसाद ने कहा कि रीतलाल वर्मा की विचारधारा और उनके द्वारा किए गए कार्य किसी भी समाज के लिए अनुकरणीय है। हमें उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक जीवन में रीतलाल बाबू की सुचिता, उनकी शुद्ध राजनीति में उनके विचार और गरीब शोषित पिछड़े और दलितों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य एक नेता से अधिक एक अभिभावक के कार्य थे। उन्होंने गिरिडीह कोडरमा रेल लाइन की परिकल्पना, सिंचाई के लिए कई डैम की परिकल्पना के साथ ही कोडरमा लोकसभा का पांच बार ईमानदारी से प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इधर
जमुआ प्रखंड के भंडारो कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि
स्व वर्मा जात नही जमात की राजनीति कर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में विकास का हब बनाने के प्रति सदा गंभीर रहे। उक्त बातें सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने स्व पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा की 20 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सह रीतलाल वर्मा मंच के अध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा कि रीतलाल प्रसाद वर्मा सर्व समाज के नेता के रूप में जाने जाते थे। सभी समाज के विकास के लिए जीवन पर्यन्त तक उन्होंने संघर्ष किया और लोगों को लाभ भी मिला। गिरिडीह कोडरमा रेल लाईन स्व वर्मा की देन है।
गांडेय के पूर्व विधायक सह झामुमो नेता प्रो जय प्रकाश वर्मा ने स्व रीतलाल वर्मा की 20 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा स्व वर्मा सत्य अहिंसा के पूजारी थे। उन्होंने अपने संसदीय कार्य काल में अनेकों योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया ।आज स्व रीतलाल वर्मा, स्व डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा की कमी कोडरमा लोक सभा की जनता को खल रही है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि स्व रीतलाल वर्मा के अधूरे कार्य को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि स्व रीतलाल वर्मा के नक्शेकदम पर चलकर एक बार फिर कोडरमा लोक सभा सीट पर ध्यान देना है ।
मौके पर कोलेश्वर वर्मा, मनीष वर्मा, जमुआ विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, बासुदेव वर्मा, साहेब महतो, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, लक्ष्मण स्वर्णकार, रामानंद सिंह, पूर्व मुखिया रिंकू वर्मा, कुशवाहा संघ जिला महामंत्री ओमप्रकाश महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद दिवाकर आदि मौजूद थे।