पूर्व सांसद रवींद्र राय के भाई व वरिष्ठ अधिवक्ता बीके राय की सड़क हादसे में मौत

0

पूर्व सांसद रवींद्र राय के भाई व वरिष्ठ अधिवक्ता बीके राय की सड़क हादसे में मौत

जिला अधिवक्ता संघ भवन पहुंचा शव, अधिवक्ताओं ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क हादसे में जख्मी वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार राय ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। वह शुक्रवार की सुबह स्कूटी से अपने घर से न्यायालय आते समय शहर के मधुवन वेजिस मोड़ पर ट्रक से धक्का लगने से घायल हो गए थे।जख्मी होने पर उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनके हाथ की हड्डी कई जगह टूट गई थी और पसली की हड्डी भी टूट गई थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया था। जहां देर शाम को उनका निधन हो गया। जख्मी होने पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा और महासचिव चुन्नूकान्त उनसे मिलने गए थे। उनके निधन के बाद शनिवार को सुबह सात बजे स्व राय का शव जिला अधिवक्ता संघ भवन लाया गया। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर पर प्रकाश सहाय, अजय कुमार सिन्हा, चुन्नूकान्त, महेंद्र देव,कृष्णमुरारी,जयप्रकाश राय,कृष्णकांत सिंह,कामेश्वर यादव ,दशरथ प्रसाद समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने पुष्प माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्व राय के अनुज पूर्व संसद डॉ रवींद्र कुमार राय, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उनके पुत्र भरत आंनद और परिवार के सदस्य शामिल थे। बीरेंद्र कुमार राय आपराधिक मामलों के अच्छे अधिवक्ता थे। साथ ही कई सालों तक गिरिडीह न्यायालय के लोक अभियोजक भी थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *