दिल्ली से पहली फ्लाइट लेकर बाबाधाम पहुंच पूर्व मंत्री रूडी, आम्रपाली दुबे, निरहुआ, रवि किशन व मनोज तिवारी थे यात्री
डीजे न्यूज, देवघऱ :
दिल्ली- देवघर के बीच पहली कामर्शियल फ्लाइट अपने पूर्व निर्धारित व घोषित दिन व समय पर शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे लैंड कर गया। सांसद और अभिनेता- अभिनेत्री को लेकर देवघर एयरपोर्ट पर उतरने वाले पहले विमान के पायलट सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी थे। वाटर कैनन से विमान का स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर गाजे बाजे के साथ सभी अतिथियों का शानदार स्वागत हुआ। घोड़ा और दो सौ से अधिक वाहन से सांसद और सितारों का अभिनंदन एक रोड शो के साथ हुआ। 180 यात्री को लेकर इंडिगो का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर एक बजे के बाद उड़ान भरा । सभी सांसद वह अभिनेता-अभिनेत्री रविवार को वापस दिल्ली जाएंगे। देवघर में 24 घंटा का प्रवास होगा।
भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे, सांसद सह गायक मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ, बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक व सांसद अनुराग शर्मा, कमलेश पासवान समेत अन्य हैं।
दिल्ली से देवघर का पहला फ्लाइट दोपहर लगभग तीन बजे लैंड किया। जहाज का एयरपोर्ट पर उतरते ही वाटर कैनन से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने अंग वस्त्र देकर सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक देवघर नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह ने भी स्वागत किया । देवघर से दिल्ली जाने वाले यात्री भी पहुंच चुके थे। पहला विमान का सभी सीट बुक बताया गया है। देवघर से दिल्ली की विमान में अधिकांश यात्री मुंबई, पुणे, बेंगलुरू के हैं। जो दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट से सफर करेंगे।