पूर्व कर्मियों ने किया न्यू मधुबन कोल वाशरी के समक्ष प्रदर्शन
पूर्व कर्मियों ने किया न्यू मधुबन कोल वाशरी के समक्ष प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : रोजगार की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले खानुडीह बस्ती के विस्थापित व पूर्व कर्मियों ने मंगलवार को न्यू मधुबन कोल वाशरी के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनलोगों की रैयती जमीन पर न्यू मधुबन कोल वाशरी का विस्तार किया गया है। बीसीसीएल के अधीन कार्यरत संवेदक चैन्न ई-राधा कंपनी में निर्माण काल से ही सुरक्षा प्रहरी एवं अन्य चतुर्थ वर्गीय विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर मिला था, लेकिन मार्च 2024 से काम से हटा दिया गया है। परिणामस्वरूप परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो ग ई है। इस समस्या के निराकरण के लिए प्रबंधन को पत्र दिया गया था, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। पूर्व कर्मियों ने कहा कि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो कंपनी का काम ठप करने को बाध्य होंगे। मोती दास, प्रकाश चौहान, गोपाल सिंह, टिंकू लाला, राजू शर्मा, डेगलाल रवानी, शिवचरण मांझी, गौरभ पांडे, सुरेश रवानी, विष्णु महतो, पिंटू राय, धनेश्वर टुड्डू, विक्रम यादव, नरेश महतो, उत्तम ठाकुर, संदीप रवानी, मुकेश महतो, बाना महतो,अनूप पांडे थे।