जयंती पर याद किए ग ए पूर्व पार्षद प्यारेलाल

0
IMG-20250105-WA0083

जयंती पर याद किए गए पूर्व पार्षद प्यारेलाल

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा सिजुआ छह नंबर में रविवार को पूर्व पार्षद स्व. प्यारेलाल महतो की जयंती सागदीपूर्ण तरीके से मनाई ग ई। सर्वप्रथम पत्नी कल्पना देवी व पुत्र अमित महतो व सुमित महतो ने पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात विधायक मथुरा प्रसाद महतो, स्वजनों के अलावा आमजनों ने तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। वक्ताओं ने पूर्व पार्षद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए ग ए कार्यों का ही नतीजा है कि जनता ने उन्हें पार्षद की जिम्मेवारी सौंपी थी। उनका निधन क्षेत्र की जनता के लिए अपूरणीय क्षति है। राकोमयू नेता संजय कुमार सिंह, नीलकंठ नारायण महतो, जनक लाल, अनवर हुसैन, झामुमो के पवन महतो, मनोज कुमार महतो, परवेज इकबाल, आनंद महतो, घल्टू त्रिगुनाइत, अजय सिंह, मो. आजाद, प्रतोष कुमार महतो, रामेश्वर महतो, कृष्णा मंडल, अंबरीष कुमार श्रेष्ठ, चंद्रिका सिंह यादव, रंजीत पासवान आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *