आवासीय क्षेत्र में कचरा जलाने पर पूर्व पार्षद भड़के, नगर आयुक्त को चेताया

0
IMG-20231124-WA0000

आवासीय क्षेत्र में कचरा जलाने पर पूर्व पार्षद भड़के, नगर आयुक्त को चेताया

कचरा जलने से एक किलोमीटर के रेडिएशन में निकलता है जहरीला धुंआ 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर निगम के शहर के कचरों को एकत्र कर डंप यार्ड में जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।कचरा जलाने का विरोध कर रहे लोगों का कोपभाजन नगर आयुक्त को बनना पड़ा। रोज की तरह गुरुवार को नगर निगम का वाहन कचरा उठाकर डंप यार्ड में जमा करने गया था। उस कचरे को जलाया जाना था। इस बीच पूर्व वार्ड पार्षद सह निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों लोग विरोध करने पहुंचे।विरोध की जानकारी होते ही नगर आयुक्त मुआयना को पहुंची।जहां उन्हें स्थानीय लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। पूर्व पार्षद ने नगर आयुक्त से कहा कि इस आवासीय क्षेत्र से कचरा जलाना बंद हो।कचरा जलने से स्थानीय लोगों को तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं।यहां से प्रदूषित जहरीला धुंआ बस स्टैंड, ऑफिसर कॉलोनी, सीआरपीएफ कैंप, आजाद नगर, बक्सीडीह रोड, भण्डारीडीह तक लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्होंने कचरा वाहन को क्षेत्र में नहीं घुसने देने की बात कही। कहा प्रशासन जो एक्शन करना चाहे करे, पर जनहित में इस स्थान पर कचरा को किसी कीमत में जलाने नहीं दिया जाएगा।फिर भी नगर निगम यहां कचरा जलाता है तो स्थानीय लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। उन पदाधिकारियों के आवास के पास कचरा जलाकर जहरीले धुंए का आभास कराएंगे।माले नेता राजेश सिन्हा ने भी आवासीय क्षेत्र से कचरा जलाने का विरोध किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *