निष्पक्ष चुनाव के लिए करें उड़नदस्ता व स्थैतिक निगरानी दल का गठन : नमन प्रियेश लकड़ा

0
Screenshot_20230718_190537_Gallery

निष्पक्ष चुनाव के लिए करें उड़नदस्ता व स्थैतिक निगरानी दल का गठन : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के हित में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का गठन करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव की घोषणा आयोग द्वारा कर दी गई है जिसके उपरांत संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के हित में निर्वाचकों को डराने धमकी देने प्रभावित करने और घूस देने के सभी रूपों को रोकने हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी Compendium of Instructions on Election Expenditure Monitoring (September, 2022 ) के आलोक में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया जाना है, जिसे लेकर निर्देश दिया गया है।

 

उड़नदस्ता दल गठन को लेकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए :

 

प्रत्येक प्रखण्ड में 01 उड़न दस्ता दल का गठन किया जायेगा जिसमें एक दण्डाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, एक विडियोग्राफर एवं आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उड़नदस्ता दल एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

 

स्थैतिक निगरानी दल स्थैतिक निगरानी दल / चेक नाका का स्थापना निम्न स्थलों पर किया जाना है :

 

निमियाघाट थानान्तर्गत – गुरूटांड

 

डुमरी थानान्तर्गत – IBP मोड

 

पीरटांड थानान्तर्गत – पीरटांड थाना के पास

 

खुखरा थानान्तर्गत (हरलाडीह ओ.पी.) – छछन्दो के पास

 

बगोदर थानान्तर्गत – हरिहर धाम

 

देवरी थानान्तर्गत – सरौन मौड़

 

बेंगाबाद थानान्तर्गत – डाक बंगला

 

ताराटांड थानान्तर्गत – थाना के पास

 

लोकाय नयनपुर थाना / थानसिंहडीह ओ.पी. – थानसिंहडीह ओ.पी.

 

गांवा थानान्तर्गत – थाना मोड

 

राजधनवार थाना / घोडथम्बा ओ.पी. – घोडम्बा ओ.पी.

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *