स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को 63 एसएसटी का गठन

0

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को 63 एसएसटी का गठन

29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया है। इसमें धनबाद, झरिया व बाघमारा में 12 – 12 तथा सिंदरी, निरसा एवं टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 9 – 9 टीम तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगी। एसएसटी टीम अपने क्षेत्र में अवैद्य शराब, रिश्वत की वस्तु, भारी मात्रा में नगदी, हथियार एवं गोला-बारूद को लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगी। वहीं जांच की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी विडीयो सर्विलांस टीम (वीएसटी) करेगी। एसएसटी के वरीय प्रभार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक नोडल पदाधिकारी रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि धनबाद में 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई, 7 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी तथा 9 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। 25 मई  को मतदान, 4 जून को मतगणना तथा 6 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *