गावां में अवैध माइका खनन पर वन विभाग का गाज, 50 टन माइका जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गावां वन विभाग की टीम ने रेंजर अनिल कुमार के अगुवाई में शनिवार को अवैध रूप से माइका खनन कर कारीपहरी गांव में सड़क किनारे संग्रह किए गए 50 टन माइका को जब्त कर लिया है। वन कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि हरलाघाटी, तराई, भतगढ़वा जंगल से अवैध माइका उत्खनन कर कारीपहरी गांव में सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। रेंजर अनिल कुमार की अगुवाई में एक टीम गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 50 टन से अधिक संग्रह किए गए माइका को जब्त किया गया। प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी ने बताया कि जब्त माइका को वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया है। वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।