डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रशासन रेस समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों का करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा
डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रशासन रेस समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों का करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग के सफल क्रियान्वयन व संचालन सुनिश्चित करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी कोषांगो को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया। साथ ही मतदान कर्मियों की स्थिति व निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव के सफल एवं ससमय संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन का गठन किया गया है। बैठक के दौरान कार्मिक कोषांग की समीक्षा करते हुए वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी के साथ निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशितत किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें। इसके अलावा ई०भी०एम०भी०भी०पी०ए०टी० कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ई०भी०एम० के रैंडोमाइजेसन, स्ट्रांग रूम आदि की तैयारियो पूर्ण करा लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उन्होंने सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले से प्राप्त होने वाले सामाग्रियों की सूची तैयार कर लें। साथ ही विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी सामग्री की आवश्यकता है, उसकी सूची सामग्री कोषांग को उपलब्ध करा दें ताकि समय से सारी सामग्री सभी कोषांगों को उपलब्ध कराया जा सके। वाहन कोषांग की समीक्षा उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एस०एस०टी०, भी०एस०टी०, एफ०एस०टी० आदि को पूरी तरह से क्रियान्वित करने हेतु वाहनों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कराए।
इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने एम. सी.सी, एम.सी.एम.सी के साथ विभिन्न कोषांग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ससमय अपने अपने कोषांगों के प्रतिवेदन को जमा करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरत के हिसाब से गाड़ियों का डिमांड परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि उपलब्ध गाड़ियों का आकलन करते हुए सभी कोषांगों को वाहन उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावे स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवं शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु क्या-क्या एक्टिविटी किया जाना है, का रणनीति तैयार करें। उसके अनुरूप कार्य किया जाय, शत प्रतिशत मतदान जिले में सुनिश्चित कराया जा सके। उपायुक्त ने सभी कोषांगों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कोषांग एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।