फुटबॉल, कबड्डी व बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित

0
IMG-20220829-WA0013

डीजे न्यूज,
गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा गिरिडीह स्टेडियम एवं इनडोर स्टेडियम में एक दिवसीय खेलकूद का आयोजन किया गया। इसके तहत गिरिडीह स्टेडियम में फुटबॉल एवं कबड्डी तथा इनडोर स्टेडियम गिरिडीह में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम हॉकी के जादूगर एवं हॉकी में भारत को ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात एक दिवसीय खेलकूद की शुरुआत की गई l
उक्त प्रतियोगिता में फुटबॉल 04 टीमें, कबड्डी में 04 टीमों एवं बैडमिंटन में लगभग 40 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। साथ ही सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर आवासीय फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक अजय सुभाष तिर्की, क्रीडा किसलय केंद्र बैडमिंटन के प्रशिक्षक मुकेश कुमार राम, साथ ही कबड्डी संघ के प्रशिक्षक विवेक रंजन, संजय कुमार, चंद्रदेव, संतोष इत्यादि मौजूद थे।
जिला खेल पदाधिकारी ने सभी कोच, कार्यालय कर्मी तथा मीडिया को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *