गिरिडीह में कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों के बीच वितरित हुआ खाद्यान्न
डीजेन्यूज डेस्क : झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी के दौरान गिरिडीह जिले में अनाथ हुए बच्चों के बीच झालसा, रांची द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट शिशु योजना के तहत अनाथ बच्चों के बीच खाद्यान्न सामग्रीयों का वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के माध्यम से जागो फाउंडेशन एनजीओ के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, वीणा मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह, मिथिलेश कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम, न्यायधीश प्रभारी गिरिडीह, सौरभ कुमार गौतम एवं मारकण्डेय मिश्रा, माइका कोऑर्डिनेटर झारखंड (टीडीएच नीदरलैंड) एवं जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ द्वारा अनाथ बच्चों के बीच 25 – 25 किलो चावल दाल चना सत्तू तेल मसाले इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह संदीप कुमार बर्तम ने कहा कि माननीय झालसा, रांची के द्वारा झारखंड प्रदेश में कोविड-19 रूपी वैश्विक महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के देखभाल एवं उचित परवरिश के लिए प्रोजेक्ट शिशु नामक योजना लांच की गई थी। जिसके तहत गिरिडीह जिले में अभी तक कुल 36 बच्चों को चिन्हित किया गया एवं इन सभी बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के माध्यम से जिला प्रशासन गिरिडीह के साथ तालमेल स्थापित कर स्पॉन्सरशिप एवं पीएम केयर्स फंड योजना का लाभ दिलवाया गया है। साथ ही साथ इन बच्चों को समुचित शिक्षा के लिए स्थानीय स्तर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान कराया जा रहा है। इन सभी बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कुल 22 अनाथ बच्चों को व्यवहार न्यायालय, परिसर गिरिडीह में जागो फाउंडेशन के सहयोग से खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण करवाया गया। साथ ही साथ अन्य बच्चों के बीच भी दिनांक 25 फरवरी 2022 को सरिया प्रखंड मुख्यालय के परिसर में खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को उचित सरकारी लाभ प्रदान करने की जिम्मेवारी हम सभी लोगों की है, ताकि यह बच्चे अपने अभिभावकों की अनुपस्थिति में भी अच्छे तरीके से अपना जीवन निर्वहन कर सके, साथ ही साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में एक मुकाम स्थापित कर सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह इसके लिए निरंतर कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के कर्मचारियों के साथ पारा लीगल वालंटियर्स दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, श्री कामेश्वर कुमार, प्रदीप कुमार, अनवारूल हक, संतोष पाठक, बीरबल किस्कू, जय प्रकाश वर्मा, गोपाल राणा, हीरा देवी, शालिनी प्रिया सहित जागो फाउंडेशन के सरोजीत कुमार एवं उनके टीम के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन पारा लीगल वॉलिंटियर दिलीप कुमार ने किया।