तय रूट और निर्धारित समय का करें अनुपालन

0

तय रूट और निर्धारित समय का करें अनुपालन 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : मुहर्रम के मद्देनजर जोगता थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया गया। सदस्यों ने भदरीचक-फतेहपुर ग्रामीण पथ तथा तेतुलमुड़ी 22/12 से सिजुआ स्टेडियम तक के सड़क में उभरे गड्ढों की भराई कराने का मामला  उठाया। साथ ही पेड़ों की टहनी की कटाई व प्रकाश की समूचित व्यवस्था कराने का आग्रह किया। इन समस्याओं के निराकरण के लिए टाटा स्टील व बीसीसीएल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। पुटकी सीओ विकास आनंद ने कहा कि तय रूट और निर्धारित समय का अनुपालन करें। अफवाहों से बचें और किसी तरह की सूचना मिलने इसकी जानकारी प्रशासन को दें। थानेदार राजेश कुमार ने कहा कि उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जुलूस में शामिल होने वाले बाहरी लोगों के बारे में सूचना दें। आग के खेल से बचने का निर्देश दिया गया। प्रतिबंधित गाना बचाने पर सख्त मनाही है। निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, कांग्रेसी नेरा सुल्तान अहमद, राकोमयू नेता संजय सिंह, शकील अहमद, सुरेश महतो, केबी सहाय, भोला राम, मनोज महतो, अनिल महतो, सानू दत्ता, सुदर्शन सिंह, जसीम अंसारी, स्वामीनाथ कुमार, मृत्यंजय सिंह, सोनू सिंह, रमेश महतो, मनोज रजवार, मो. रूस्तम, मो. आजाद, मो. अनसारुल, अरमान मल्लिक, पप्पू सिंह, बैजू चौहान, मजहर अंसारी, ब्रिज बिहारी सिंह आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *