मच्छरों व बीमारीजनक कीटाणुओं से बचाव के लिए की गयी फॉगिंग

0
Madhuban me fogging

डीजेन्यूज डेस्क : मच्छरों व अन्य बीमारीजनक कीटाणुओं से निजात पाने के उद्देश्य से बुधवार को श्री शिखरजी स्वच्छता समिति, मधुबन द्वारा पूरे मधुबन में फॉगिंग की गयी। फॉगिंग की शुरूआत मधुबन तलेटी से की गयी। उसके बाद मुख्य मार्ग होते हुए सिद्धायतन तक एवं भिरंगी मोड़ से कुंद कुंद होते हुए बैंक मोड़ तक की गयी। समिति को फॉगिंग मशीन अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज एवं मुनिश्री पीयूष सागर जी महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से अशोक जी जैन बड़ौत वालों ने प्रदान किया है। मशीन दाताओं के प्रति समिति ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित की है । वहीं समिति के अधिकारियों ने कहा कि श्री शिखरजी स्वच्छता समिति, शिखरजी की स्वच्छ बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है। प्रत्येक माह में दो बार सम्पूर्ण मधुबन में फॉगिंग करने का निर्णय लिया गया है ताकि मच्छरों एवं अन्य बीमारीजनक कीटाणुओं से राहत मिल सके।
इस कार्य में समिति के दीपक भाई मेपानी, तेजनारायण महतो, भरत साहू, नंदकिशोर सिंह, रितेश मंदिलवार, विद्याभूषण मिश्र, संतोष जैन, मनोज जैन, रंजीत सिंह, नागेन्द्र कुमार, दिलीप तुरी, अभिषेक, संतोष ठाकुर आदि ने अपनी भूमिका निभाई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *