बकरीद की पूर्व संध्या पर राजधनवार में फ्लैग मार्च
बकरीद की पूर्व संध्या पर राजधनवार में फ्लैग मार्च
प्रतिबंधित पशुओं की न दें कुर्बानी : इंस्पेक्टर
डीजे न्यूज खोरीमहुआ, गिरिडीह : बकरीद पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पूर्व संध्या पर जमुआ पुलिस अंचल में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को धनवार, घोरथंभा, परसन, हीरोडीह आदि थाना के प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने खोरीमहुआ अनुमंडल के धनवार, खोरीमहुआ, डोरंडा, घोरथंभा, करगाली, गोरहंद, नावागढ़ चट्टी, केंदुआ, परसन के रास्ते हीरोडीह थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चौक, चौराहों, बाजारों, गांवों समेत संवेदनशील स्थानों में पुलिस अधिकारियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत सभी संप्रदाय के लोगों से मिलकर त्योहार के बाबत जानकारी ली। लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील भी की। इस दौरान इंस्पेक्टर ने कहा कि पुलिस की कई टीमें क्षेत्र के सभी चिन्हित जगहों तथा गांवों में मुस्तैद हैं। हिदायत दी कि प्रतिबंधित पशुओं को बलि कानूनन अपराध है जिससे लोगों को बचना चाहिए। कहीं से भी शिकायत मिली तो संबंधित लोग पुलिसिया कार्रवाई के लिए भी तैयार रहेंगे। बताया कि त्योहार जीवन में उत्सव और खुशियां मनाने के लिए आते हैं। किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं। इसलिए लोगों को इससे बचना चाहिए। एसआई सह प्रभारी विभूति देव, नंदू कुमार पाल, मनोज सिंह, धर्मेंद्र अग्रवाल, आरएस तिवारी, एएसआई रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह, मुंशी यादव, सरफराज अंसारी, अशोक कुमार राय, गणेश ठाकुर, सुखदेव तुरी, नूनमनी ठाकुर, सुरेश पासवान, अनंत राय, बाड़ेव राम, अनंत राय, गुलटैनी तुरी, अनुष अंसारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे।