पूर्वी टुंडी के नौ अमृत जलाशयों में झंडोत्तोलन

0
IMG-20230812-WA0082

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न नौ पंचायतों में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को जलाशयों के निकट झंडोत्तोलन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं मैरानवाटाँड के उच्च विद्यालय 10+2 में मेरी देश मेरा मिट्टी, वीर शहीदों के वन्दन, स्वच्छता शपथ, 75 पौधारोपण, झण्डोत्तोलन राष्टीय गीत के साथ-साथ रिटायर्ड आर्मी ACP हवलदार परेश चन्द्र मण्डल को पंचायत के मुखिया खमा मोदक ने शाल तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यास्मिता स्मिता सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर पूर्व मुखिया बिपिन दाँ आदि मौजूद थे। इसके अलावा बडतोल में मुखिया सतीश मुर्मू, उकमा में मुखिया सुनीता हेम्ब्रम, चुरूरिया में मुखिया कन्हाई चार, मोहलीडीह में मुखिया बुलू देवी, जिप सदस्य जेबा मराण्डी, रघुनाथपुर पंचायत में सुचित्रा हेम्ब्रम, प्रदीप बास्की आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *