केबल और स्विच ब्लास्ट कर जाने से पांच हजार आबादी अंधेरे में।
लोयाबाद। फ़ोटो। लोयाबाद सात नंबर स्थित स्विच रुम का केबल और स्विच ब्लास्ट कर जाने से करीब पांच हजार आबादी अंधेरे में डूब गया है।हो रही मूसलाधार बारिश का पानी स्वीच और केबुल में घुस जाने से यह घटना घटी ।बिजली ठप होने से लोग इस गर्मी में परेशान है। बारिश छूटने के बाद जब लाइन दिया गया तो स्वीच में धुंआ मार दिया। जब मीटर से चेक किया गया तो पता चला स्विच के साथ साथ केबल में भी खराबी आ गई है। फोरमैन इंचार्ज तपन कुमार पंडा ने कहा कि स्वीच और केबुल ब्लास्ट कर गया है। प्रबंधन द्वारा केबल की मरम्मत नहीं कराई गई ।मालूम हो कि सात नंबर का ट्रांसफार्मर रूम की छत चदरे की शीट का है।वर्षा का पानी भीतर घुस जाता है।पानी जाने के बाद लाइन चालू करते ही धुंआ मार दिया जाता है।जिस कारण लोगों को हमेशा बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर का रख ऱखाव ठीक से नही होती है।यही वजह है कि अक्सर ब्रेक डाउन होते रहता है।
___________________________________
स्विच और केबल की मरम्मत करने का आदेश दिया गया है। शीघ्र ही लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी।
एन के मिश्रा
एरिया इंजिनियर