गिरिडीह के पांच अनाथ बच्चों को पीएम केयर फंड से मिला सहायता

0
IMG-20220530-WA0001

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत सहायता किट का वितरण किया गया। उक्त योजना के तहत गिरिडीह जिले 5 अनाथ बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत सहायता किट देकर उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, लेबर सुपरीटेंडेंट, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारी व कर्मी के अलावा अनाथ बच्चें उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह एक कल्याणकारी योजना है जिसका लाभ कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिल रहा है। इस योजना के तहत बच्चों को अंत्योदय योजनाओं के जरिए हर महीने चार हजार रुपए महीने की धनराशि मिलेगी। साथ ही उन्हें 18 साल से 23 साल तक स्टाइपेंड भी मिलेगा। साथ ही साथ उनको बेहतर शिक्षा के लिए लोन भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जब बच्चे 23 वर्ष के हो जाएंगे तो उन्हें 10 लाख रुपए और मिलेगा। इसके अलावा उन्हें आयुष्मान कार्ड भी दिया जा रहा है। जिससे कि वो 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों से संवाद करने हेतु एक विशेष संवाद सेवा भी शुरू किया गया है। इस हेल्पलाइन के जरिए बच्चें मनोवैज्ञानिक विषय पर सलाह ले सकते हैं। उनसे चर्चा कर सकते हैं।
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का उद्देश्य कोविड से अनाथ हुए बच्चों का भरण पोषण, उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य योजना का लाभ तथा हॉयर एजुकेशन उपलब्ध कराना है।
भोजन और उपलब्ध कराकर उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ऐसे बच्चों को शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिए सशक्त बनाने के साथ 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है । यह स्कीम हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए ऐसे बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखती है । इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *