सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पांच गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की हो रही तलाश

0
IMG-20240223-WA0013

सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पांच गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की हो रही तलाश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको रोड के गेल आफिस के समीप सीएसपी संचालक सचिन कुमार के साथ हुई लूट मामले के अपराधी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच दिन पूर्व अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिए थे। नूर की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि घटना में बाइक और पिस्टल का उपयोग किया गया था। घटना के बाद मामले के उदभेदन के लिए टीम गठित की ग ई। टीम ने चार अपराधी को धर दबोचा।  उनलोगों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक व पिस्टल बरामद किया गया। इस वारदात में शामिल पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लूट की 38 हजार रुपये  व एक पिस्टल बरामद किया है। एसपी ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

क्या है मामला :

दरअसल पूरा मामला यह है कि सोमवार की शाम करीब 4.45 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के सीएसपी संचालक सचिन कुमार बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान औरा-खेतको रोङ के गेल ऑफिस के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए रिवॉल्वर की बट से मार कर सीएसपी संचालक को मार कर घायल कर दिया और पांच लाख रूपये की लूट कर चलते बने। घटना के बाद भुक्तभोगी ने हो-हल्ला किया तो आस-पास के ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया और मो. जावेद और अल्ताफ को खदेङ कर पकङ लिया। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर दो अन्य अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस घटना का मास्टर माइंङ अभी भी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *