दूसरे चरण की मतगणना का पहला परिणाम जारी
डीजे न्यूज़, गिरिडीह : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान के वोटों की गिनती रविवार से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। पिछली बार की तरह इस बार भी मतगणना की गति काफी धीमी है। दोपहर बारह बजे तक एक पंचायत का परिणाम जारी किया गया, जबकि अब तक कम से कम दो-दो पंचायत की गिनती पूरी कर परिणाम की घोषणा हो जानी चाहिए थी। मतगणना की गति धीमी तो है ही, प्रेक्षकों के कारण भी परिणाम की घोषणा करने में काफी विलंब हो रहा है। एक पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना पूरी होने के बाद फाइनल रिपोर्ट पर प्रेक्षक का हस्ताक्षर होता है। उनके हस्ताक्षर के बिना परिणाम की घोषणा नहीं की जा सकती है। प्रेक्षक काफी विलंब से रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करते हैं। इस कारण परिणाम की घोषणा देर से की जा रही है।
इधर, बेंगाबाद प्रखंड की बदवारा पंचायत का जारी चुनाव परिणाम के अनुसार यहां से अनिता कुमारी मुखिया निर्वाचित हुई हैं। उन्हें 1225 मत मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रही माया देवी को 831 मत मिले हैं।