ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तर की जांच आवश्यक : उपायुक्त
ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तर की जांच आवश्यक : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा एवं लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम,वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच(एफएलसी) को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि (एफएलसी) का कार्य 14 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक जिले में कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम,वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आवश्यक है।
उपायुक्त ने बताया कि वेयर हाउस के खुलने से बंद करने तक राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी महत्वपूर्ण है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अपने पार्टी से प्राधिकृत पत्र लेकर निर्वाचन कार्यालय से प्रवेश पहचान पत्र अवश्य बनवा लें। बिना प्रवेश पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगी। एक राजनीतिक पार्टी से मात्र एक प्रतिनिधि को ही वेयरहाउस में प्रवेश मिलेगी। उन्होंने बताया कि एफएलसी के दौरान ईसीआईएल के इंजीनियर दो चरण में इस कार्य को करेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच इस कार्य को किया जाएगा। इस दौरान वेब कास्टिंग कैमरा के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड इस कार्य की निगरानी करेगी।
एफएलसी से संबंधित बैठक के बाद उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी ईआरओ, एईआरओ के साथ प्री रिवीजन एवं एसएसआर-2024 के तहत चल रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान घर घर सत्यापन,पन्ना सत्यापन,ब्लैक एंड वाइट एवं खराब क्वालिटी के फोटो के कार्य मे प्रगति लाने, AMF कार्य को पूर्ण करने, बूथ रेशनलाइजेशन, 80+ एवं 100+आयु वर्ग के मतदाता का सत्यापन कार्य में तेजी लाते हुए सभी कार्य 100 प्रतिशत करने को निर्देशित किया। उपायुक्त में सभी संबंधित पदाधिकारी को 14 अगस्त तक सभी कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, एडीएम (लॉ एंड आर्डर) कमलाकांत गुप्ता, एडीएम(आपूर्ति) योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी समेत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।