पहले टैब दुरुस्त करे फिर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बात करे शिक्षा विभाग

0
IMG-20230828-WA0000

पहले टैब दुरुस्त करे फिर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बात करे शिक्षा विभाग

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया अल्टीमेटम

डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद की जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में रविवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई। बैठक में जिले में व्याप्त ज्वलंत मुद्दों जैसे शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल पर सरप्लस शिक्षकों (अधिशेष शिक्षकों) की त्रुटि पूर्ण सूची एवं शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रतिकूल मानक को आधार बनाकर विद्यालय में सरप्लस शिक्षक की श्रेणी में लाकर विद्यालय को शिक्षक विहीन बनाने की सुनियोजित साजिश पर विस्तार से चर्चा हुई। ज्ञात हो कि पोर्टल पर अपलोड सूची में काफी संख्या में वैसे शिक्षक शामिल हैं, जो हाल में ग्रेड 4 में प्रोन्नत कर नव पदस्थापित विद्यालय में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में योगदान दिए हैं। बहुत सारे एक शिक्षकीय विद्यालय के शिक्षक को भी सरप्लस की श्रेणी में रखा गया है।

बायोमेट्रिक उपस्थिति की आड़ में सैकड़ों शिक्षकों का वेतन बन्द करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। ध्यान रहे कि बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने के लिए विभाग के द्वारा किसी प्रकार का साधन व नेट की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराया गया है। शिक्षक अपने मोबाइल से उपस्थिति बना रहे हैं, लेकिन e Vidya vahini app के सही ढंग से काम नही करने के कारण ससमय उपस्थिति दर्ज करने के वाबजूद उन्हें अनुपस्थित दिखाकर कलंकित कर उनका वेतन स्थगित किया गया है। यही कारण है कि संघ की मांग है कि शिक्षा विभाग

पहले टैब दुरुस्त करे फिर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बात करे।

हिंदी विद्यापीठ देवघर से साहित्य अलंकार उपाधि रखनेवाले एवं वाणिज्य स्नातकों को विभागीय आदेशानुसार सामाजिक विज्ञान (कला) श्रेणी में रखते हुए प्रोन्नति प्रक्रिया में शामिल कर प्रोन्नति देने पर भी चर्चा हुई। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के वर्णित प्रावधान के आलोक में प्रोन्नति में आरक्षण / रोस्टर का निर्धारण करने का मुद्दा भी बैठक में उठा। इसके साथ ही अन्य विषयों जैसे अत्यधिक रिपोर्टिंग के कारण विद्यालय का शैक्षिक क्रियाकलाप प्रभावित होना, जिले के शेष अंचलों में सांगठनिक चुनाव आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा एवं शिक्षक हित के उपरोक्त विषयों का शीघ्र निष्पादन नहीं होने की स्थिति में 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन होगा। शेष अंचल में सांगठनिक चुनाव कराने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन कर इस कार्य को शीघ्र संपन्न कराया जाएगा।

आज की बैठक में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंद किशोर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, वरीय संयुक्त सचिव मदन मोहन महतो, शंभू शरण अम्बष्ट, जिला महामंत्री विनय रंजन तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, विजय कुमार, मदन प्रसाद नायक, बृजभूषण पाण्डेय, सुनील कुमार, जयदास भारती, अरुण कुमार, ब्रजेश कुमार, कुमार यतींद्र, अर्जुन कुमार रजक, जय प्रकाश, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, निशांत कुमार सिन्हा, बिमलेश कुमार, गोपाल रविदास, हरदेव कुमार सिंह, सुरेश कुमार चौधरी, नरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, जयश्री कुमारी, अख्तर अंसारी, बजरंग महतो, आशुत्तोष कुमार सिंह, संदीप कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *